सरगुजा
सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,13 जनवरी। अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रिटायर्ड शिक्षक से 1 लाख 30 हजार की उठाई गिरी का मामला सामने आया है। वही कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच सीसीटीवी के आधार पर कर रही है।
दरअसल अंबिकापुर के गाँधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुखरी के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक रामधनी राम चौधरी घरेलू काम के लिए रुपए निकालने अंबिकापुर के मेन एसबीआई ब्रांच में पहुंचे हुए थे,उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीछा किया जा रहा था। जिसके बाद पीडि़त रिटायर्ड शिक्षक के द्वारा एसबीआई ब्रांच 1 लाख 30 हजार निकालकर शहर के वेलकम होटल में नाश्ता करने पहुंचे हुए थे। उसी दौरान पीछा कर रहे अज्ञात युवक के द्वारा बैग में रखे 1,30,000 को मौके से उठाकर फरार हो गया। इधर पीडि़त के शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की जांच कर रही थी। उसी दौरान सीसीटीवी फुटेज में आरोपी युवक के द्वारा बैग को उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


