सरगुजा
अम्बिकापुर, 12 जनवरी। सरगुजा पुलिस द्वारा हिम्मत कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के गुणों से परिपूर्ण करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में 13 एवं 14 जनवरी को पुलिस लाईन स्थित ताइक्वांडो हॉल में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के संयुक्त कार्यक्रम में इंटरनेशनल रेफरी मास्टर ए टी राजीव एवं छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ जनरल सेक्रेटरी अनिल द्विवेदी के नेतृत्व में ताइक्वांडो प्रशिक्षक राधेश्याम मानिकपुरी द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
प्रशिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं के प्रशिक्षण पश्चात परीक्षा भी ली जाएगी, कार्यक्रम के तहत बेल्ट सेरेमनी आयोजित कर बेल्ट प्रमोशन प्रदान किया जाएगा, कार्यक्रम मे जिले के पुलिस परिवार सहित आमनागरिको के बच्चे भी प्रशिक्षण से लाभान्वित होंगे।


