सरगुजा

कोर्ट में पुलिस को चकमा देकर चोरी का आरोपी फरार, जुर्म दर्ज
11-Jan-2023 8:07 PM
कोर्ट में पुलिस को चकमा देकर चोरी का आरोपी फरार, जुर्म दर्ज

अंबिकापुर,11 जनवरी। लखनपुर थाना क्षेत्र में आइस फैक्ट्री में चोरी करने वाला गिरफ्तार आरोपी न्यायालय अंबिकापुर में रिमांड पेश करने के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार लखनपुर थाना क्षेत्र स्थित आइस फैक्ट्री के अंदर घुसकर रूम में रखा पुराना टीवी एवं नगदी 2000 रुपये चोरी कर लेने के मामले में पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम बंधा निवासी इस्लामुल हक ऊर्फ इस्लाम खान (35) को गिरफ्तार किया था। 9 जनवरी को उसे न्यायालय में पेश किए जाने के लिए लाया गया था। वहीं से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के न्यायालय अम्बिकापुर से पुलिस हिरासत से भाग जाने के संबंध में रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है। 

बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मी आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी में खड़ा कर डायरी मजिस्ट्रेट को देने गया था। उसी दौरान मौका पाकर न्यायालय से पुलिस को चकमा देकर आरोपी भाग गया।


अन्य पोस्ट