सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 11 जनवरी। जनजाति सुरक्षा मंच लुण्ड्रा विकासखंड द्वारा अनुविभागीय अधिकारी धौरपुर ठाकुर राम को ज्ञापन सौंपकर कहा कि जनजाति बाहुल क्षेत्रों मे धर्मांतरण बहुत तेजी से फैल रहा है, जिसे समय रहते रोका जाये एवं इसमें लिप्त दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाये।
एक विशेष समुदाय द्वारा प्रलोभन एवं दिग्भ्रमित कर धर्मांतरण कराया जा रहा है। प्रदेश में धर्मांतरण की अनैतिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। धर्मांतरण से पूरा जनजाति समाज आक्रोशित है।
ज्ञापन में कहा गया कि छत्तीसगढ़ में जनजातियों को एक विशेष समुदाय द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए लगातार निशाना बनाया जा रहा है, आए दिन कहीं न कहीं इस तरह की घटनाएँ सामने आ रही हैं, जिससे जनजाति समाज आक्रोशित है। सुरक्षा मंच की माँग है कि नारायणपुर की घटना एवं प्रदेश में लगातार हो रहे धर्मांतरण की सीबीआई जांच करायी जाए। साथ ही धर्मांतरण रोकने के लिए कठोर केंद्रीय कानून भी बनाए जाने माँग की गई।


