सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,11 जनवरी। सरगुजा पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत जागरूकता अभियान 11 से 17 जनवरी तक आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के तहत जिले मे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
इसी क्रम में थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन द्वारा नेहरू बाल विद्या मंदिर स्कूल, बालिका उ.मा. विद्यालय एवं थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय द्वारा स्वामी आत्मानंद हायर सेकंडरी स्कूल मे छात्र छात्राओं को यातायात संबंधी जानकारी प्रदान कर सडक़ सुरक्षा सप्ताह की विधिवत शुरुवात की गई।
आज बतौली एवं लखनपुर पुलिस ने विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के तहत दुपहिया वाहन चालते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने दुपहिया वाहन में तीन सवारी नहीं बैठाने वाहन चालते समय मोबाईल फोन नही चलाने बिना लायसेंस एवं नाबालिक को वाहन नही चलाने की समझाइश दी एवं पुलिस टीम द्वारा उपस्थित शिक्षकों एवं छात्र छात्राओ को शपथ दिलाकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया, कार्यक्रम मे लगभग 500 स्कूली छात्र छात्राएं शामिल रहे।
सडक़ सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र छात्रा शिक्षक शिक्षिका समेत थाना बतौली एवं लखनपुर के समस्त अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।


