सरगुजा

जनप्रतिनिधियों द्वारा अग्रणी हो रक्तदान करने से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है-सिंहदेव
11-Jan-2023 7:58 PM
जनप्रतिनिधियों द्वारा अग्रणी हो रक्तदान करने से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है-सिंहदेव

   जिपं उपाध्यक्ष ने रक्तदान कर दी सहभागिता   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,11 जनवरी।
राजीव युवा मितान क्लब, सरगुजा के तत्वावधान में जारी पंद्रह दिवसीय रक्तदान शिविर में आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं रेडक्रास सोसायटी अम्बिकापुर के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने रक्तदान कर अपनी सहभागिता दी। मुहिम को समर्थन देने हेतु  स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव भी रक्त कोष, जिला अस्पताल, अम्बिकापुर में आये।
 
इस दौरान राजीव मितान क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा अग्रणी हो रक्तदान करने से समाज में भी रक्तदान के प्रति एक सकारात्मक संदेश जाता है।  आज शिविर के दौरान ही राजीव युवा मितान क्लब, अम्बिकापुर की सदस्य रानू साहू द्वारा भी मुहीम से प्रेरित हो कर आज प्रथम बार रक्तदान किया गया।
 
गौरतलब है कि राजीव युवा मितान क्लब की तरफ से वर्ष के  प्रथम दिन से ही रक्तदान शिविर का संचालन किया जा रहा है, जिसमें युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
 क्लब के जिला समन्वयक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि मुहिम की सफलता एवं रक्तदान हेतु युवाओं के उत्साह को देखते हुए रक्तदान शिविर को पंद्रह दिवस से बढ़ा कर एक महीने करने का विचार किया जा रहा है। आज जिला अस्पताल, अम्बिकापुर के चिकित्सक डॉ. अर्पण सिंह चौहान एवं कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता पं. रिशिकेष मिश्र द्वारा भी रक्तदान किया गया। 

इस दौरान जि़ला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, हेमंत सिन्हा, बंटी शर्मा ,शैलु सोनी, सीएमएचओ सिसोदिया , एमएच डॉ आर्य , डॉ विवेक , हॉस्पिटल स्टाफ गुरूप्रित, आलोक सिंह,राजा तिवारी ,ओनिमेष, शुभम् जयसवाल , आतिफ़ ,अंकिता मिश्रा, प्रिंस विश्वकर्मा, अविनाश,तरण बाबरा,आशीष शील , दीपक गुप्ता, शशी, अनिकेत, रोहित, वसीम, रेहान, अनुराग, प्रथम, रोहित,आशुतोष ,विशाल उपस्थित थे।

रक्तदान के बाद दिन भर सक्रिय रहे आदित्येश्वर
राजीव युवा मितान क्लब के शिविर में रक्तदान के उपरांत जिला पंचायत उपाध्यक्ष निराहार पूरे दिन शासकीय और सामाजिक गतिविधियों में संलग्न रहे। रक्तदान के उपरांत वो चांदनी चौक पर निर्माण कार्य के भूमिपूजन में शामिल होने के उपरांत श्रीगढ़ में क्रिकेट प्रतियोगिता में बल्ले पर हाथ आजमाते दिखे। इसके उपरांत वे सुभाषनगर में होलसेल सब्जी मार्केट के शिलान्यास और वार्ड क्रमांक 3,4,7, एवं 8 के निवासियों से संवाद करते नजर आये।


अन्य पोस्ट