सरगुजा

कीटनाशक सेवन से युवक की मौत
10-Jan-2023 8:19 PM
कीटनाशक सेवन से युवक की मौत

अंबिकापुर, 10 जनवरी। अज्ञात कारणों से कीटनाशक सेवन करने में से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।

पुलिस के अनुसार रजखेता वाड्रफनगर निवासी निरंजन (22 वर्ष) के जीजा जय कुमार ने बताया कि 4 जनवरी की सुबह उसकी बहन ने फोन पर सूचना दी कि निरंजन ने अज्ञात कारणों से कीटनाशक का सेवन कर लिया है, जिसे वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर जयकुमार अस्पताल पहुंचा, जहां निरंजन को प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान बीती रात निरंजन की मौत हो गई है।


अन्य पोस्ट