सरगुजा

खाटू श्याम कीर्तन में झूमे श्रद्धालु
08-Jan-2023 7:54 PM
खाटू श्याम कीर्तन में झूमे श्रद्धालु

बाबा के खजाने से 21 श्याम भक्तों को मिला चांदी का सिक्का
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 8 जनवरी।
उदयपुर में श्याम दीवाने की टीम द्वारा पहली बार खाटू के बाबा श्याम का गुणगान आयोजित किया गया। इस अवसर पर शनिवार को देर शाम सात बजे बाबा का दरबार श्याम प्रेमी सक्ति निवासी अभिषेक कथूरिया द्वारा सजाने के बाद भजनों की अमृत वर्षा प्रारंभ की गई।

गायक संतोष महंत द्वारा गणेश स्तुति से भजन प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात बाबा श्याम की वंदना की गई। भजन प्रारंभ होने के बाद जैसे जैसे रात बढ़ती गई श्रद्धालु गण कीर्तन पंडाल में पहुंचते गए और जब फरीदाबाद की भजन गायिका संध्या तोमर स्टेज पर पहुंची तब तक पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया।

संध्या तोमर के गानों पर लोग रात 1 बजे तक झूमते रहे। दोनों हाथों की ताली देकर बाबा श्याम का गुणगान करते रहे । इस दौरान लोगों ने बाबा श्याम को रिझाने का कोई भी कसर बाकी नहीं रखा । रात 1 बजे के बाद गायक अभिषेक कथूरिया द्वारा श्याम भजन की शानदार श्रृंखला प्रस्तुत की गई जो कि रात तीन बजे तक अनवरत चलता रहा। कार्यक्रम के दौरान 21 श्याम भक्तों को ड्रा के माध्यम से बाबा के खजाने से 21 चांदी के सिक्के प्रदान किए गए।

श्याम बाबा की ज्योत के दर्शन भी लोग कतारबद्ध होकर करते नजर आए। श्याम रसोई, छप्पन भोग और इत्र वर्षा भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। 
कार्यक्रम में शामिल होने सूरजपुर बलरामपुर कोरबा कोरिया रायगढ़ तथा सरगुजा जिले के श्रद्धालु उपस्थित रहे। नगर में आयोजित इस तरह के पहले कार्यक्रम में लोगों का हुजूम देखकर बाबा श्याम के प्रति दीवानगी का अंदाजा लगाया जा सकता था।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम दीवाने उदयपुर की टीम, शारदा महिला मंडल और स्थानीय नागरिकों का सराहनीय योगदान रहा।


अन्य पोस्ट