सरगुजा

सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड, बाहर खड़ी वाहनों पर जम रही बर्फ की चादर
08-Jan-2023 7:44 PM
सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड, बाहर खड़ी वाहनों पर जम रही बर्फ की चादर

देर रात कलेक्टर व एसडीएम ने अस्पताल व शहर का लिया जायजा
प्रशासन अलर्ट, मरीज के परिजनों को कंबल वितरित, सभी जगह अलाव की व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 8 जनवरी।
सरगुजा जिले सहित संभाग में कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रात के साथ ही दिन में भी लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। दिन में चलने वाली ठिठुरन भरी सर्द हवाओं से लोग बेहाल हैं। पठारी क्षेत्रों में तापमान में भारी गिरावट होने की वजह से ओस की बूंदे जमनी शुरू हो गई है। वाहनों के ऊपर भी बर्फ की चादर बिछ रही है।

जिला मुख्यालय अंबिकापुर में ठंड को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिला कलेक्टर कुंदन कुमार एवं एसडीएम शिवानी जयसवाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम द्वारा रात्रि शहर का भ्रमण कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर भर्ती मरीज के परिजनों को गर्म कपड़ों का वितरण भी किया गया।

सरगुजा जिले में कड़ाके की ठंड पडऩे के साथ ही इससे निपटने जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश के पर नगर निगम के द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलाव की व्यवस्था की गई है। ठंड को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने बीती रात शहर का भ्रमण किया।

बीती देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे कलेक्टर कुंदन कुमार एवं एसडीएम शिवानी जयसवाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही दूरदराज से अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। 

इस दौरान कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने वार्ड का भ्रमण कर वार्ड में भर्ती मरीजों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारियां प्राप्त की।


अन्य पोस्ट