सरगुजा

पुलिस पर जूतों-पट्टों से पीटने का आरोप, घायल युवक अस्पताल में
03-Jan-2023 7:01 PM
पुलिस पर जूतों-पट्टों से पीटने का आरोप, घायल युवक अस्पताल में

लिखित शिकायत होने पर होगी अग्रिम कार्रवाई- एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 3 जनवरी। कोतवाली थाना के अंदर एक पुलिसकर्मी द्वारा युवक की बर्बरता पूर्वक पिटाई का मामला सामने आया है। हालांकि उक्त युवक पर धारा 151 के तहत पुलिस ने कार्रवाई की थी। कल ही जमानत मिलने के बाद घायल युवक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

उक्त युवक का आरोप है कि कोतवाली थाने के अंदर एक पुलिसकर्मी द्वारा उसे जूतों और पट्टों से बेदम मारा गया। युवक के चेहरे व शरीर में लगे चोट उसकी गवाही भी दे रहे हैं। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सकों ने सीटी स्कैन की भी सलाह दी है। यह पूरा मामला सामने आने के बाद अब पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया है। जानकारी लगने पर एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला भी आज कोतवाली पहुंचे थे, और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया।

इस संबंध में सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि पुलिसकर्मी पर लगाए गए आरोप सामने आने के बाद हमारे द्वारा थाना प्रभारी को अस्पताल भेजा गया था। मामले में लिखित शिकायत होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार सोनपुर कला निवासी परवेज आलम सोनपुर कला में ही गाड़ी वाशिंग सेंटर का संचालक है। घायल परवेज आलम ने बताया कि 31 दिसंबर की रात में वह और उसका दोस्त राजा, कर्मचारी पिंटू सोनपुर स्थित ढाबा में पार्टी कर रहे थे। उसी दौरान उनका ढाबा संचालक राहुल पांडे से विवाद हो गया। विवाद के बाद राहुल पांडे ने पिंटू का मोबाइल अपने पास रख लिया था। अगले दिन 1 जनवरी को मोबाइल लेने पिंटू और परवेज आलम ढाबा पहुंचे। उस दौरान उन्हें वहां ढाबा मालिक नहीं मिला।

पिंटू ने बाहर में लगा बैनर गुस्से में फाड़ दिया। घायल ने इस पूरे घटना को स्वीकार किया। ढाबा मालिक ने कोतवाली थाने में तीनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस तीनों युवकों को पकडक़र कोतवाली ले आई।

परवेज आलम ने आरोप लगाया कि अन्य दोनों युवकों के सामने कोतवाली के अंदर एक पुलिसकर्मी के द्वारा मारपीट की गई। बाद में अलग कमरे में ले जाकर पट्टे और जूते से चेहरा कुचल दिया गया। यही नहीं सिर्फ परवेज के ऊपर 151 की कार्रवाई करते हुए दोनों अन्य युवकों को छोड़ दिया गया।

शाम को जमानत मिलने के बाद घायल परवेज की स्थिति ठीक नहीं होने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है। चेहरे व शरीर के अन्य स्थानों में अंदरूनी चोट ज्यादा होने के कारण चिकित्सक ने सीटी स्कैन कराने कहा है।

कोतवाली पहुंचे एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने कहा कि उक्त युवक की स्थिति को देखने  कोतवाली टीआई को भेज रहे हैं। मामले की जानकारी ली जा रही है।


अन्य पोस्ट