सरगुजा

नशीली दवाईयों संग 2 अंतरराज्यीय व 2 स्थानीय तस्कर गिरफ्तार
02-Jan-2023 8:16 PM
नशीली दवाईयों संग 2 अंतरराज्यीय व 2 स्थानीय तस्कर गिरफ्तार

अब पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की रहेगी कोशिश ताकि नशीली सामान की बिक्री ही खत्म हो जाए-आईजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 2 जनवरी। गांधीनगर पुलिस ने नए वर्ष पर एनडीपीएस एक्ट के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 लाख रूपए का नशीली इंजेक्शन व कफ सिरप बरामद किया है। पुलिस ने दो अंतरराज्यीय एवं दो स्थानीय तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।

सरगुजा के आईजी रामगोपाल गर्ग ने कहा कि अब एनडीपीएस एक्ट के मामले में पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की कोशिश रहेगी ताकि नशीले सामग्री की बिक्री ही खत्म हो जाए और आरोपियों के फैमिली जो इसमें संलिप्त रहते हैं, उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

पुलिस के अनुसार 1 जनवरी की रात गांधीनगर पुलिस को गश्त के दौरान गढ़वा झारखण्ड से अवैध नशीला पदार्थ शहर में लाकर खपाने की सूचना मिली थी। सूचना पर थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते झारखण्ड से आने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल तैनात कर चौकसी बढ़ा दी गई एवं वाहनों की  चेकिंग की जा रही थी।

 देर रात झारखण्ड, से उत्तर प्रदेश होते हुए लटोरी मार्ग से आती हुई बोलेरो पिकप वाहन क्रमांक जे. एच. 03 क्यू. 0259 की चटिरमा बेरियर के पास रोका गया, जिसपर वाहन चालक पुलिस को देख वाहन सहित भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा सतत् प्रयास से कुछ दूरी पर घेराबंदी कर पिकअप को पकड़ा गया।

वाहन चालक पूछताछ के दौरान अपना नाम नवलेशवर दुबे नवाडीह गढ़वा झारखण्ड तथा सह चालक ने अपना नाम कपिलदेव पासवान निवासी टांगरडीर गढ़वा झारखण्ड का होना बताया। वाहन रोके जाने पर नहीं रुकने का कारण पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर पिकप वाहन की तलाशी ली गई, जो आरोपियों के कब्जे से तीन बक्सा बरामद किया गया। गवाहों की उपस्थिति में तीनों बक्सा को खुलवाकर देख गया जो बक्सों में अवैध नशीली इन्जेक्शन 1750 नग एवं 160 नग नशीला कफ सिरप कुल कीमती 8 लाख का बरामद किया गया।एक अन्य प्रकरण में डिगमा मेन रोड से मो.सा. क्र. 29 ए.डी. 0403 के चालक को पकडक़र पूछताछ की गई, जो अपना नाम प्रभू प्रजापति निवासी सूरजपुर मेनरोड एवं एक अन्य व्यक्ति सुभाष एक्का सा. गांधीनगर का होना बताया।  संदेहियों से पूछताछ करने पर संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होने पर तलाशी ली गई। आरोपियों के कब्जे से बैग से  नशीली इन्जेक्शन कीमती 70 हजार का अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ।

आरोपियों से जब्त अवैध मादक पदार्थ नशीला इन्जेक्शन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर शहर में खपाने के उद्देश्य से लाकर बिक्री करना स्वीकार किया गया। आरोपियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर सदर धारा 22 (सी), एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजिबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट