सरगुजा

आपसी विवाद में बेटे की हत्या, आरोपी पिता गिरफ्तार
02-Jan-2023 8:14 PM
आपसी विवाद में बेटे की हत्या, आरोपी पिता गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 2 जनवरी। आपसी विवाद में पिता ने पुत्र को टांगी से मारकर हत्या कर दी।  बतौली पुलिस ने चंद घंटों में अंदर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी संजय सिंह निवासी सुवारपारा बतौली ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुवारपारा में शिव कुमार पैकरा को घर के आंगन में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घातक हथियार से सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर सदर धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मृतक के परिजन एवं आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई।  परिजनों एवं आसपास के लोगों के बयानों के आधार पर पिता रामजीत पैकरा का मृतक लडक़े से आपसी विवाद होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। पिता की भूमिका मामले में संदिग्ध रही थी।

पुलिस टीम ने मृतक के पिता की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर मृतक के पिता रामजीत पैकरा द्वारा अपने ही पुत्र से आपसी विवाद होने पर अपने लडक़े शिव कुमार पैकरा की टांगी से मारकर हत्या करना स्वीकार किया।  आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त टांगा को अपने घर से कुछ दूरी पर खेत बाड़ी मे फेकना बताया।  आरोपी के निशानदेही पर टांगा को बरामद किया गया।


अन्य पोस्ट