सरगुजा
समर्थन देने पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 31 दिसंबर। सरगुजा जिले के अंबिकापुर गांधी चौक में 6 दिनों से चल रहे पत्रकार आंदोलन को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और वरिष्ठजनों की पहल पर स्थगित कर दिया गया है। वहीं पत्रकारों को समर्थन देने सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बतौली विकासखंड से धरना स्थल पर पहुँचे थे।
ज्ञात हो कि बीते दिनों पत्रकार सुशील कुमार बखला के साथ जातिगत गली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई थी। पीडि़त पत्रकार की रिपोर्ट पर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था। आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते पत्रकार पर भी कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया था। जिस पर सरगुजा जिले के समस्त पत्रकार एकजुट होकर धरना प्रदर्शन में बैठे हुए थे।
आज 6वें दिन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और वरिष्ठजनों की पहल पर धरना स्थगित कर दिया गया है। वहीं बतौली विकासखंड से पहुँचे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पत्रकार पर हुए फर्जी आईटी एक्ट के तहत एफआईआर को लेकर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और पत्रकार पर हुए फर्जी एफआईआर को जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले वक्त में ग्रामीण आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गई है।


