सरगुजा

गर्भवती व परिवार से मारपीट, 3 गिरफ्तार
31-Dec-2022 8:21 PM
गर्भवती व परिवार से मारपीट, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 31 दिसंबर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उलकिया में दूध का पैसा नहीं देने पर गर्भवती व परिवार के लोगों से मारपीट की गई, बीच-बचाव के दौरान गर्भवती का गर्भपात हो गया। इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

ग्राम उलकिया के बरबहला पारा के रहने वाले विजय सोनी कई महीने से पास के ही नारायण यादव से दूध ले रहे थे, लेकिन पिछले 3 महीने से दूध का पैसा नहीं देने पर नारायण यादव ने घर पर जाकर पैसा देने की बात कही, लेकिन पीडि़त ने बाद में पैसा देने की बात कही। जिस पर नारायण यादव ने अपने दो दोस्तों के साथ घर में घुसकर लाठी डंडे से मारपीट की। वहीं बीच बचाव के दौरान गर्भवती महिला का गर्भपात हो गया, जिसकी शिकायत सीतापुर थाने में दर्ज कराई गई थी।

इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी,जहां पुलिस ने 3 आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट