सरगुजा

प्रमोशन के बाद पदस्थापना काउंसलिंग, टीचर्स एसो. ने आभार जताया
30-Dec-2022 8:27 PM
प्रमोशन के बाद पदस्थापना काउंसलिंग,  टीचर्स एसो. ने आभार जताया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,30 दिसंबर। सरगुजा जिले में सहायक शिक्षकों का प्राथमिक शाला प्रधान पाठक में पदोन्नति प्रक्रिया काफी समय से लंबित था। जिला प्रशासन के निर्देश पर पदोन्नति पश्चात पदस्थापना काउंसलिंग की गई।

 जिस पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएसन के प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह व  सरगुजा के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के पहल से आम शिक्षक खुश है ।

संगठन के द्वारा ही सबसे पहले वन टाइम रिलेक्ससेसन के तहत पदोन्नति हेतु आवाज उठाया गया था जिस पर राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में पदोन्नति प्रक्रिया प्रारम्भ की। वर्तमान में सहायक शिक्षक एल बी से प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति हो रही है। आने वाले समय मे शिक्षक व मिडिल स्कूल के हेड मास्टर के पद पर भी पदोन्नति होनी है।

 मनोज वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पारदर्शिता पूर्ण काउंसलिंग का आयोजन कर आम शिक्षकों के हित मे उठाया गया कदम निश्चित ही स्वागत योग्य है। साथ ही भविष्य में होने वाले प्रमोशन पश्चात पदस्थापना में भी इसी तरह काउंसलिंग का आयोजन करना चाहिए। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला सरगुजा का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी  संजय गुहे जी से मिला था और पदस्थापना में पारदर्शिता हेतु काउंसलिंग कराने की मांग की थी।  इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने संगठन को आश्वस्त कराया था कि पदोन्नति प्रक्रिया पारदर्शिता पूर्ण ही होगा।

हरेंद्र सिंह , मनोज वर्मा सहित भरत सिंह, अमित सिंह, अरविंद सिंह, काजेश घोष, प्रदीप राय, राजेश गुप्ता , रामबिहारी गुप्ता, रोहिताश शर्मा ,सुरित राजवाड़े,अनिल तिग्गा, संजय चौबे, लव गुप्ता, कंचनलता श्रीवास्तव , प्रशांत चतुर्वेदी, लखन राजवाड़े , राकेश पांडेय , अमित सोनी,  जवाहर खलखो, रणबीर सिंह चौहान, सुशील मिश्र , रमेश यागिक ने सभी पदोन्नत शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कर्तव्य का निर्वहन जिम्मेदारी से करें, साथ ही स्वयं के साथ साथ जिले का भी नाम रोशन करें ।


अन्य पोस्ट