सरगुजा

पत्रकार के खिलाफ आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की गई है, वह सही नहीं-सिंहदेव
29-Dec-2022 8:42 PM
पत्रकार के खिलाफ आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की गई है, वह सही नहीं-सिंहदेव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 29 दिसंबर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव गुरुवार को पत्रकारों के धरना स्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया। पीडि़त पत्रकार सुशील बखला से जातिगत गाली गलौज व जान से मारने की धमकी के बाद द्वेष पूर्वक पत्रकार के खिलाफ आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज करने के मामले में जहां पत्रकार पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं,

वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सुबह धरने में पहुंचकर अपना समर्थन दिया। साथ ही पत्रकारों के साथ वे कुछ देर धरने पर भी बैठे।

उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि पत्रकार के खिलाफ आईटी एक्ट की जो रिपोर्ट दर्ज की गई है, वह नहीं बनती है। उन्होंने जानकारों से भी राय ली थी। जानकारों ने भी कहा कि पत्रकार के खिलाफ जो आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की गई है, वह सही नहीं है।


अन्य पोस्ट