सरगुजा
अम्बिकापुर, 28 दिसंबर। प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ग्राम बिनियां में लाला खजानचंद की पुण्यतिथि पर यहां आसपास के कई गांवों में गरम कपड़े, कम्बल, साड़ी, शाल एवं बच्चों के कपड़े वितरीत किये गये। सभी ग्रामीणों को बैठाकर भोजन कराया गया।
लाला खजानचंद- शांतिदेवी की स्मृति में ग्राम बिनियां में ओराइगा केयर टेली मेडिसिन केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। अजेश अग्रवाल ने बताया कि ओराइगा केयर टेली मेडिसिन सेंटर में पंजीयन के समय अनुभवी डॉक्टरों की सलाह, बीपी, शुगर, यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन टेस्टों की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई हैं।
दूरस्थ सुविधा विहीन अंचल ग्राम बिनियां में एलोपैथ, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, होमियोपैथ, योग आसन और प्राणायाम के द्वारा विभिन्न बीमारियों का इलाज कराया जा रहा है।
जोड़ों और कमर के दर्द में राहत के लिए सुविधा का लाभ लेने वाले अंचल वासियों के मध्य स्वेदन यंत्र चर्चा का विषय बना हुआ है।
कार्यक्रम में लखनपुर के बाबा साहब नरसिंग, घनश्याम दास अग्रवाल, अंबिकापुर से कृष्ण कुमार अग्रवाल, अजेश अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, अंचल अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, मोहन लाल अग्रवाल, विजय सुल्तानिया, जवाहर अग्रवाल, देवनारायण यादव, सहदेव यादव, रमेश यादव, बिहारी लाल तिर्की, बृजलाल साहू एवं भारी मात्रा में ग्रामीण जन व्यवस्था में लगे थे।


