सरगुजा
'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 दिसंबर। भाजपा प्रदेश संगठन ने संभाग प्रवास को लेकर तीन-तीन सदस्यों की टीम बनाकर 11 लोकसभा की सीट में 90 विधानसभा को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में दौराकर आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में जीत को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है।
प्रदेश भाजपा से संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव सरगुजा संभाग की 14 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं सहित शक्ति केंद्रों में जाकर संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।
सरगुजा संभाग प्रभारी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने मौजूदा स्थिति में महिलाओं और युवाओं को नाराज किया है, जिसमें शराबबंदी और बेरोजगारी भत्ता अब तक घोषणा पत्र के अनुसार पूरा नहीं करने को लेकर सवाल उठाया, साथ ही कहा कि इस तरह के कई वादे हैं जो पूरे नहीं किए गए हैं, लेकिन जनता अब मूड बना चुकी है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की 14 विधानसभा सीट सरगुजा संभाग से जीत के साथ भाजपा अपना खाता खोलेगी और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी।


