सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 27 दिसंबर। नाबालिग से गैंगरेप के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया ने नातिन की गुमशुदगी के सम्बन्ध में थाना सीतापुर आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि रोहित मिंज और बिमलेश खेस उसकी नातिन को 22 दिसंबर के दिन मोटरसायकल में बैठा कर ले गए थे। उसके बाद से वह घर वापस नहीं आई है। प्रार्थिया की शिकायत पर तत्काल सदर धारा 363,366 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा पीडि़त नाबालिग को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर पूछताछ किया गया।
पीडि़ता द्वारा रोहित मिंज एवं बिमलेश खेस निवासी जामडीह सीतापुर द्वारा बहला-फुसला कर ले जाकर दोनों आरोपियों द्वारा लगातार रेप करने की बात बताई। आरोपी रोहित मिंज एवं विमलेश खेस से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई। आरोपियों ने नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने एवं दोनों आरोपियों द्वारा पीडि़ता से रेप करना स्वीकार किये। तत्काल सदर धारा 376(घ)भा.द.वि. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 5(ठ),6 जोडक़र अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


