सरगुजा
गोठानों में अब तक 5532 क्विंटल पैरादान
26-Dec-2022 8:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 26 दिसम्बर। जिले के किसान गोठानों में मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था के लिए लगातार पैरादान कर रहे हैं। अब तक 226 गोठानों में किसानों ने 5532 क्विंटल पैरादान किया है।
अम्बिकापुर जनपद के 43 गोठानों में 704 क्विंटल, लखनपुर जनपद के 35 गोठानों में 1729 क्विंटल, सीतापुर जनपद के 29 गोठानों में 1297 क्विंटल, बतौली के 26 गोठानों में 465 क्विंटल, उदयपुर के 40 गोठानों में 554 क्विंटल, लुण्ड्रा के 24 गोठानों में 366 क्विंटल तथा मैनपाट के 29 गोठान में 419 क्विंटल पैरादान से पैरा संग्रहण किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


