सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,26 दिसंबर। राष्ट्रीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम की ओर सुलेखा टोप्पो भाग लेंगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश जूनियर बालिका नेटबॉल टीम में सुलेखा टोप्पो का चयन हुआ है। सुलेखा टोप्पो छत्तीसगढ़ प्रदेश के जुनियर बालिका नेटबाल टीम में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेगी।
35 वीं राष्ट्रीय जूनियर नेटबॉल (बालक /बालिका ) पश्चिम बंगाल (हावड़ा ) में 25 से 28 दिसंबर तक आयोजित है। इस आयोजन में सरगुजा जिला नेटबॉल संघ की नई उभरती प्रतिभाशाली सुलेखा टोप्पो सरगुजा जिला में नेटबॉल खेल का प्रचार-प्रसार में सहायक बनेगी। नेटबॉल खेल का प्रशिक्षण गांधी स्टेडियम, अम्बिकापुर में राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन व देखरेख में सिख रही है।
नेटबॉल खेल छत्तीसगढ़ राज्य शासन में मान्यता प्राप्त खेल है। छत्तीसगढ़ राज्य में सरगुजा जिला का इस वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा ओर ब्रांज मेडल जीते थे । इसी जीत से सुलेखा टोप्पो का छत्तीसगढ़ प्रदेश जूनियर बालिका टीम चयन हुआ था।


