सरगुजा

रजपुरी में मनाया सुशासन सप्ताह
25-Dec-2022 7:57 PM
रजपुरी में मनाया सुशासन सप्ताह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर 25 दिसम्बर।
प्रशासन गांव की ओर अभियान अंतर्गत लखनपुर जनपद के ग्राम पंचायत रजपुरी में रविवार को सुशासन सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंहदेव, जनपद सीईओ वेदप्रकाश पांडेय सहित सरपंच, पंच उपस्थित थे। शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई तथा लंबित आवेदनों का निराकरण किया गया।

कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में 19 से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशासन की टीम द्वारा गांव में शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। इसके साथ ही जनचौपाल, सीपी ग्राम्स आदि पोर्टल में लंबित आवेदनों का भी निराकरण किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत शुक्रवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।


अन्य पोस्ट