सरगुजा
सीतापुर,23 दिसंबर।जवाहर नवोदय विद्यालय ख़लीबा में जिला प्रशासन एवं एनडीआरएफ ,एसडीआरएफ के सौजन्य से आपदा प्रबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ.एसके सिन्हा द्वारा अतिथि सीनियर उपनिरीक्षक एनडीआरएफ भुजंग राव एवं उप निरीक्षक पुष्पेंद्र दुहान का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई।उनके स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य डॉ.एसके सिन्हा द्वारा एनडीआरएफ एवं उनके द्वारा आपदा प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला।अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने प्राकृतिक एवं अन्य आपदा तथा उनसे जुड़े समस्याओं में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की भूमिका को बताया सही आपदा का प्रबंधन ही आपदा का बचाव है।
श्री भुजंग राव उप निरीक्षक एनडीआरएफ और उनके टीम द्वारा छात्र छात्राओं को डेमो के साथ प्रशिक्षण दिया गया और शिक्षण-प्रशिक्षण में छात्र- छात्राओं को स्कूल सुरक्षा ,आग , बाढ़, भूकंप ,चक्रवात , और बुनियादी जीवन की समस्याओं तथा प्राकृतिक आपदाओं के बारे में निर्देश और प्रदर्शन करके दिखाया गया कोई भी आपदा से बचने के तरीके तथा उन तरीकों को कैसे अपने दैनिक जीवन के सामानों से स्वयं बना सकते हैं को बताया गया।
कार्यक्रम में मंच का संचालन एस.के .सुमन एवं विद्यालय की नौवीं की छात्रा कुमारी प्रेक्षा खरे कुमारी संध्या मालाकार द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री एसके पाल के द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षक कर्मचारी गण ,छात्र-छात्राओं का योगदान सराहनीय रहा।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक सुश्री ज्योति जैन,ऋषि कुमार,ओलिमा कंचन लता लकरा ,ईश्वर राव ,रविंद्र राव,शिवानी सिंह, जोशना गुप्ता, डी कुरैशी विशाल शुक्ला , विनायक कुमार ,श्री अमित विश्वास मुकेश सोनी, देवेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।


