सरगुजा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हैं पदस्थ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,23 दिसम्बर। राजधानी रायपुर में आर्ना फाउंडेशन ने ब्यूटी आइकॉन इंडिया, आइकॉन ऑफ इंडिया और नेशनल ब्यूटी पेजेंट एंड कल्चर फैशन शो का आयोजन 20 दिसम्बर को किया। इसमें पार्टिसिपेंट्स ने अलग-अलग थीम पर रैंप वॉक किया और अपना टैलेंट दिखाया। जिसमे सरगुजा के करजी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थ मानसी चौधरी ने भाग लेकर ब्यूटी आइकॉन इंडिया का खिताब अपने नाम किया और जिले का नाम रौशन किया है।
मानसी मनेन्द्रगढ़ के झगराखण्ड की निवासी है जो रामप्रवेश चौधरी और सरस्वती चौधरी की सुपुत्री हैं, उनके इस उपलब्धि पर माता पिता सहित परिचितों में काफी हर्ष का माहौल है। अपने इस उपलब्धि पर चर्चा में मानसी ने बताया कि वे अपने शुरू से ही मॉडलिंग के क्षेत्र में रुचि रखती थीं और अपने कार्य के साथ साथ अपने हॉबी को भी जाग्रत रखने का काम बखूबी किया। उन्होंने कई बार इस प्रकार के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया पर सफलता हाथ नही लगी पर हार न मानने के जुनून ने उनको विजेता बनने का सौभाग्य दिया जिसके लिए उन्होंने अपने माता-पिता, गुरुजनों सहित इस कार्यक्रम के आयोजक रुना शर्मा और जुवेरिया को धन्यवाद ज्ञापित किया है।


