सरगुजा

प्लास्टिक रैपर को इकट्ठा कर जिस कंपनी के द्वारा प्रोडक्ट बनाए गए हैं, उसे वापस भेजा जा रहा है
22-Dec-2022 8:45 PM
प्लास्टिक रैपर को इकट्ठा कर जिस कंपनी के द्वारा प्रोडक्ट बनाए गए हैं, उसे वापस भेजा जा रहा है

होलीक्रॉस कॉन्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं की अनोखी पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर, 22 दिसंबर।
अंबिकापुर के होलीक्रॉस कॉन्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक अनोखा पहल किया है, जिसमें बेकार पड़े प्लास्टिक के रैपर को इकट्ठा कर जिस कंपनी के द्वारा प्रोडक्ट बनाए गए हैं, उसे वापस भेजा जा रहा है। 

ज्ञात हो कि होलीक्रॉस कन्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा पिछले कई सालों से इस तरह से लैस, कुरकुरे, चॉकलेट सहित अन्य प्रोडक्ट के रैपर को इकट्ठा कर 25 दिसंबर व नए साल के अवसर पर हर साल उपहार के स्वरुप कंपनी को भेजते हैं। इसी कड़ी में होली क्रॉस कन्वेंट स्कूल अंबिकापुर के छात्र-छात्राओं ने कोविड के दो साल बाद अब फिर से बेकार हुए रैपर को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

स्कूल की सिस्टर जैसी प्राचार्य होली क्रॉस कन्वेंट स्कूल, छात्रा आशा तिवारी, अलीशा परवीन, पलक लाल सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्लास्टिक के रैपर मिट्टी, समुद्र में मौजूद जीव जंतुओं सहित पशुओं को भी इससे खासा नुकसान पहुंचता है, जिससे उनकी मौतें भी हो जाती है, इसलिए हम कंपनी को बताना चाहते हैं कि प्लास्टिक की जगह कोई दोबारा उपयोग करने वाली वस्तुओं के साथ अपना प्रोडक्ट बनाने पर विचार करें, जिससे कि पर्यावरण दूषित ना हो सके। इन छात्र-छात्राओं के कार्यों की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ट्वीट के जरिए कर चुके हैं।


अन्य पोस्ट