सरगुजा

मदरसा शिक्षकों को 4 साल से नहीं मिला मानदेय
22-Dec-2022 8:26 PM
मदरसा शिक्षकों को 4 साल से नहीं मिला मानदेय

इस वर्ष भी नहीं भराया अनुदान फॉर्म
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,22 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ में मदरसा शिक्षकों का बहुत बुरा हाल है। विगत 4 वर्षों से मदरसा में पढ़ाने वाले शिक्षकों की किसी ने सुध तक नहीं ली। रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के रायपुर जिला के पदाधिकारी इस मामले में जब मदरसा बोर्ड गए तो पता चला कि इस साल भी देश के भविष्य बनाने वालों का खुद का भविष्य अंधेरे में है। इस वर्ष का भी अनुदान फॉर्म नहीं भरा गया है।

इस संबंध में तत्काल आवाज उठाते हुए रज़ा यूनिटी फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग पदाधिकारी आली जनाब अब्दुल रब सिद्दीकी द्वारा सरगुजा सांसद रेणुका सिंह से दिल्ली में मुलाकात कर चर्चा की गई और केंद्र सरकार से अनुदान की राशि रिलीज करने हेतु ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई ।

रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के द्वारा 4 वर्षों की मानदेय की राशि जल्द से जल्द दिलवाने हेतु निवेदन किया गया।

इसी संबंध में मिनिस्ट्री ऑफ माइनॉरिटी अफेयर्स, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी पत्र प्रेषित किया जा चुका है। जल्द ही आरयू एफ सी  की प्रतिनिधित्व टीम इस संबंध में मुख्यमंत्री से 3 सूत्रीय मांगों को लेकर मुलाकात करेगी, ताकि मदरसा शिक्षकों को उनका अधिकार मिल सके।


अन्य पोस्ट