सरगुजा

राशन वितरण नहीं, ग्रामीणों ने तहसील दफ्तर घेरा
21-Dec-2022 8:48 PM
राशन वितरण नहीं, ग्रामीणों ने तहसील दफ्तर घेरा

खाद्य निरीक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के निलंबन की मांग,
तहसीलदार ने उचित कार्रवाई के लिए 9 दिन का मांगा समय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
लखनपुर,21 दिसंबर।
समय अवधि पर राशन वितरण नहीं होने को लेकर ग्राम पंचायत इर्गवा के आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को तहसील कार्यालय का घेराव कर दिया।ग्रामीणों ने खाद्य निरीक्षक और मिनी आंगनबाड़ी की मिलीभगत से खाद्यान्न सामग्री का कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए तथा आठ बिंदुओं का शिकायत पत्र सौंपा।ग्रामीणों ने खाद्य निरीक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के के ऊपर निलंबन की कार्यवाही को लेकर अड़े रहे।तहसीलदार के द्वारा 30 दिसंबर तक उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।

लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत इर्गवा मे विगत तीन-चार महीनों से शासकीय उचित मूल्य दुकान में लगातार सुर्खियों में रहा है।इसी क्रम में  बुधवार को लगभग सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष ग्रामवासी लखनपुर के तहसील कार्यालय में पहुंचे जिसमें मुख्य रूप से चंद्रिका यादव,राधेश्याम सिंह,इंद्रदेव भगत,लवेश सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी तहसील परिसर के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गई और फूड इंस्पेक्टर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूर्णिमा सिंह के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे और कार्रवाई करने की मांग करने लगे। काफी मशक्कत के बाद तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकुर के द्वारा आश्वासन दिया गया कि आप लोगों की उचित मूल्य दुकान के राशन वितरण की कालाबाजारी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ तथा खाद्य निरीक्षक के ऊपर उचित जांच कर कार्रवाई  30 दिसंबर तक किया जाएगा तब जाकर कुछ मामला शांत हुआ।

ग्रामीणों ने बताया कि विगत अक्टूबर-नवंबर का केंद्र सरकार के द्वारा बढ़ी हुई चावल कार्ड धारियों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूर्णिमा सिंह के द्वारा वितरण नहीं किया गया है तथा उक्त राशन कार्ड में चावल वितरण  चढ़ाया गया है जिसकी शिकायत इससे पूर्व में भी अनुविभागीय अधिकारी तथा सरगुजा कलेक्टर के द्वारा भी किया गया था।अभी विगत कुछ दिन पूर्व आक्रोशित ग्रामीणों ने इस बात को लेकर उचित मूल्य दुकान में तालाबंदी कर दी गई थी और जिसके जांच में तहसीलदार एवं फूड इंस्पेक्टर दूसरे दिन मौके पर आए थे और गांव के सरपंच एवं पंच को नवंबर माह की खाद्यान को वितरण करने के लिए बोला गया था जिसमें 386 हितग्राहियों को खाद्यान्न सामग्री वितरण की गई और शेष 55 कार्ड धारियों को खाद्यान्न वितरण नहीं हो पाया।उसका वजह खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध नहीं होने का कारण से कार्ड धारियों को आज दिनांक तक का सामग्री नहीं मिल पाया है।

ग्राम वासियों द्वारा लगातार तीन बार उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत देने के बाद भी खाद्य निरीक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंकित अनधिकृत राशन वितरण करने की शिकायत पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होना और माह दिसंबर का चावल आज दिनांक तक नहीं मिलने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा मुख्य रूप से 8 बिंदुओं पर लिखित शिकायत अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दीया और प्रदर्शन किया। मुख्य रुप से पहला बिंदु उचित मूल्य दुकान संचालन द्वारा माह के अंत में राशन वितरण किया जाता है,दूसरा बिंदु खाद्य सामग्री पात्रता अनुसार की दूरियों को प्राप्त नहीं होता है,तीसरा बिंदु खाद्य की कम मात्रा मिलने के कारण पूछे जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा हितग्राहियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।

चौथा बिंदु यह समिति के सदस्यों को अपने सदस्यता की जानकारी नहीं है,पांचवा बिंदु राशन कार्ड हितग्राहियों को कम चावल दिया जाता है परंतु कार्ड पर मात्र अधिक दर्शाया जाता है,छठवां बिंदु राशन वितरण करता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है इस समिति की सदस्य भी नहीं है,सातवां राशन का वितरण हर माह के 7 तारीख से किया जाए,आठवां बिंदु 2 दिसंबर का चावल का भंडारण पीडीएस में हो चुका है जिसके बाद ग्राम वासियों को पर खाद्य अधिकारी द्वारा गोल मटोल जवाब देते हैं।


अन्य पोस्ट