सरगुजा

स्कूल जाते छात्र को वैन ने मारी टक्कर, मौत
19-Dec-2022 7:14 PM
स्कूल जाते छात्र को वैन ने मारी टक्कर, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 19 दिसंबर।
सोमवार सुबह जमगला मुख्य मार्ग पर वैन की टक्कर से बालक आश्रम के छात्र की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक जमगला निवासी राजेश कुमार पैकरा पिता संजीव कुमार पैकरा उम्र लगभग 8 वर्ष  बालक आश्रम के कक्षा दूसरी का छात्र था। सोमवार की सुबह करीब 9.45 बजे पढ़ाई करने बालक आश्रम जमगला जा रहा था। जैसे ही वह जमगला मुख्य मार्ग स्थित शहीद हेमंत सिंह मरावी चौक के समीप पहुंचा, तभी ग्राम लटोरी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वैन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए छात्र को ठोकर मार दी, जिससे छात्र के सर  सहित हाथो पैरो में गंभीर चोट आई।

हादसे के बाद  वैन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सडक़ किनारे घायल अवस्था में पड़े छात्र को  लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ,जहां डॉ. पीएस केरकेट्टा के द्वारा छात्र को मृत घोषित कर दिया गया।

घटना की सूचना परिजनों ने लखनपुर थाना पहुंच पुलिस को दी। लखनपुर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया, साथ ही अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से परिजनों सहित क्षेत्र में शोक का माहौल है।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने कहा कि छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत विभाग की ओर से एक लाख रूपए की मुआवजा राशि छात्र के परिजनों को प्रदान किया जाएगा।


अन्य पोस्ट