सरगुजा

नवनिर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष ने ली शपथ
19-Dec-2022 7:07 PM
नवनिर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष ने ली शपथ

अम्बिकापुर, 19 दिसंबर। जनपद पंचायत लुण्ड्रा में रिक्त उपाध्यक्ष के पद पर उप चुनाव में विजयी प्रत्याशी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सोमवार को जनपद सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीजीएमएससी के अध्यक्ष व लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने की।

उप चुनाव में नवनिर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह ने सभाकक्ष में पद के जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन की शपथ ली। डॉ. प्रीतम राम ने नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष श्री त्रिलोकी सिंह को बधाई दी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को हमारी सरकार के 4 वर्ष पूरे हो गए हैं। सभी विकास कार्यों और उपलब्धियों को जनता को बताने का दिन गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में भी छत्तीसगढ़ के विकास का दौर नहीं रुका। लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र में कॉलेज की स्वीकृति, एसडीएम कोर्ट का शुभारंभ, अनेक पुल-पुलिया का निर्माण, स्वामी आत्मानंद स्कूल का शुभारंभ किया गया। यह हमारे लिए गौरव की बात है।

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष  गंगा प्रसाद, एसडीएम रामसिंह ठाकुर, सीईओ एसएन तिवारी, बीईओ श्री गुप्ता तथा अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट