सरगुजा

प्रदेश में कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है-अमरजीत
18-Dec-2022 7:41 PM
प्रदेश में कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है-अमरजीत

किसान मित्र व्यापारी संघ का शपथ ग्रहण व सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,18 दिसंबर।किसान मित्र व्यापारी संघ का शपथ ग्रहण एवं किसान सम्मेलन कम्पनी बाजार अम्बिकापुर में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत एवं अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन के तेलघानी विकास बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता ने किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू, खाद्य आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा गुरुप्रीत सिंह बाबरा,बीस सुत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मंत्री दर्जा एवं नगर निगम के सभापति अजय अग्रवाल,पूर्व सभापति त्रिलोक कपुर कुशवाहा जी थे। अतिथि के रूप में, उर्दू अकादमी के सदस्य बदरुद्दीन एराकी, गौ सेवा आयोग के सदस्य अटल यादव, कृषक कल्याण परिषद के सदस्य संजय गुप्ता,  लालचंद यादव, राकेश सिंह,साहू समाज के अध्यक्ष के के गुप्ता,बनारसी लाल गुप्ता,जमुना प्रसाद गुप्ता,प्रयाग राज साहू , शीतल गुप्ता, राजन साहू, राजेन्द्र गुप्ता, कलाम सिद्दकी, सुरेन्द्र चौधरी, सिद्धार्थ ओम गर्ग, रणविजय सिंह तोमर, एवं अन्य अतिथि गण उपस्थित थे। कार्यक्रम की  शुरुवात छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत एवं लक्ष्मी गुप्ता , रामविलास साहू, गुरप्रीत बाबरा अजय अग्रवाल एवं अन्य अतिथियों ने ने दीप प्रज्वलित करके की।  कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए स्थानीय कलाकारों के साथ साथ मध्यप्रदेश एवं उड़ीसा के कलाकारो को भी बुलाया गया था, जिन्होंने एक से बढक़र एक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में उद्बोधन के क्रम में मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति,संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ में कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही हैं, इन योजनाओं का लाभ किसानों को मिल रहा है।राजीव गांधी किसान न्याय योजना और  गोधन न्याय योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं ने राज्य में खेती को एक लाभदायक व्यवसाय बना दिया है।अमरजीत भगत ने किसान मित्र व्यापारी संघ एवं किसान सम्मेलन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में किसानों और कृषि के विकास के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति दे रही हैं क्योंकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल रहा है। इसमें किसान मित्र व्यापारी संघ भी किसानों को भरपूर सहयोग कर रहा है, आगे मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि पिछले वर्ष में राज्य सरकार ने 20 लाख से अधिक किसानों से 92 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदा था।

पिछले 20 वर्षों के दौरान धान की इतनी खरीदी कभी नहीं हुई थी और इस वर्ष इस रिकॉर्ड को तोडऩे का संकल्प है।

मंत्री अमरजीत भगत ने व्यापारी संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता एवं उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराते हुए बधाई और शुभकामनाओं के साथ कहा कि अब आप इस किसान मित्र संघ और मंडी के मुखिया हैं जिससे आपका दायित्व और बढ़ जाता है साथ ही किसानों और व्यापारी में एक दोस्ताना संबंध होना चाहिए और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले एवं किसी भी किसान भाई का अहित ना हो इसलिए सभी को साथ लेकर चलना है ताकि प्रदेश की उन्नति और तेजी से हो सके क्योंकि असली भारत गांव और किसानों में बसता है और वही हमारे अन्नदाता हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ शासन तेलघानी विकास बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता ने किसान मित्र व्यापारी संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता को इस जिम्मेदारी को मिलने पर बहुत बधाई और शुभकामनाएं दीं और आगे लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि

प्रदेश में कांग्रेस को मिली अभूतपूर्व जीत में किसानों का महत्वपूर्ण योगदान था इसलिए कांग्रेस की भूपेश सरकार ने किसानों की बुनियादी मांगों को पूरा किया।

उन्होंने कहा कि गरीब किसानों व भूमिहीनों को कृषि व आवास के लिए भूमि देने और उन्हें ऋणमुक्त करने, गौठानों के माध्यम से उनकी आय बढ़ाने का काम भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने किया। आगे लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत हमेशा से ही किसानों के हितों में कार्य करते आए हैं इसलिए जब जब धान खरीदी होती है तब अमरजीत भगत स्वयं मंडियों में जाकर धान खरीदी की निगरानी करते हैं और बारदाने की कमी की वजह से किसी किसान भाई का अहित ना हो उसके लिए सजग रहते हैं एवं धान खरीदी सुचारू रूप से करवाते हैं।


अन्य पोस्ट