सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,18 दिसंबर।गुरु घासीदास जयंती अवसर पर संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम गुरु घासीदास के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया।
जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि संत गुरू घासीदास ग्राम गिरौदपुरी, तहसील बलौदाबाजार जिला रायपुर में पिता महंगुदास जी एवं माता श्रीमति अमरौतिन के यहाँ अवतरित हुये थे वे सतनाम धर्म के प्रवर्तक थे, उन्होंने अपने समय की सामाजिक आर्थिक विषमता, शोषण तथा जातिवाद को समाप्त करके मानव-मानव एक समान का संदेश दिया।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला अध्यक्ष नकुल सोनकर ने कहा कि सामाजिक समरसता के लिए जीवन पर्यंत काम किया, इनसे समाज के लोग बहुत ही प्रभावित रहे हैं तथा उनके आदर्श आज भी हमें मार्गदर्शन देती रहती है। इस अवसर पर भाजपा के अन्य वरिष्ठ जनों ने भी गोष्ठी में भाग लेते हुए उनके आदर्शों के महत्व को बताया।
कार्यक्रम में अंबिकापुर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला, जिला सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे, सर्वेश तिवारी, ध्रुव कुमार रवि, संतोष पासवान, महोदर सुनवानी, नागेश्वर राम, मिंटू सिंह, शंभू सोनकर, अमन सोनकर, राजेश चौरसिया, विशंभर भारती, संदीप गढ़वाल, दिल बोधन राम, सोनू , प्रकाश राम, वासु चौधरी, संतोष रजक, अंबिका प्रसाद सारथी समेत अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।


