सरगुजा

मंत्री अमरजीत पहुंचे सरगुजा प्रेस क्लब, कलेक्टर को फोन लगाकर कहा शीघ्र भूमि को कराए आवंटित
18-Dec-2022 7:23 PM
मंत्री अमरजीत पहुंचे सरगुजा प्रेस क्लब, कलेक्टर को फोन लगाकर कहा शीघ्र भूमि को कराए आवंटित

प्रेस क्लब के लिए सामग्री देने की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,17 दिसंबर। रविवार को खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत सरगुजा प्रेस क्लब के कार्यालय पहुंचे। यहां प्रेस क्लब अध्यक्ष त्रिलोक कपूर कुशवाहा सहित अन्य सदस्यों ने मंत्री अमरजीत भगत का स्वागत किया।

इस दौरान प्रेस क्लब ने मंत्री अमरजीत भगत को सरगुजा प्रेस क्लब सह पत्रकार गृह निर्माण समिति के लिए आरक्षित भूमि में गड़बड़ी को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और वस्तुस्थिति से अवगत कराया। प्रेस क्लब के ज्ञापन और उनकी बातों को सुनकर मंत्री अमरजीत भगत ने तत्काल सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार को फोन लगाया और तत्काल भूमि आवंटन हेतु प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मंत्री के आदेश के बाद कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इधर, मंत्री अमरजीत भगत ने सरगुजा प्रेस क्लब के लिए 2 नग एसी एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री देने की घोषणा की है।

मंत्री अमरजीत भगत को सौंपे ज्ञापन में सरगुजा प्रेस क्लब ने आरोप लगाते हुए बताया कि पत्रकारों के आवास के लिए आरक्षित भूमि को भू-माफिया की मिलीभगत से नजूल अधिकारी द्वारा रकबे में कटौती की गई है।क्लब ने मामले की जांच एवं तत्कालीन नजूल अधिकारी को तत्काल हटाए जाने की मांग की है।

ज्ञापन के माध्यम से प्रेस क्लब ने आरोप लगाते हुए बताया कि पत्रकार गृह निर्माण समिति मर्यादित अंबिकापुर,सरगुजा कलेक्टर द्वारा फुंदुरडिहारी (गोधनपुर) में स्थित शासकीय नजूल भूमि 3.60 एकड़ को पत्रकार गृह निर्माण समिति मर्यादित के लिए आरक्षित करते हुए भूमि आबंटन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। उक्त भूमि को आवेदक संस्था को आबंटित करने के लिए प्रकरण नजूल अधिकारी, अंबिकापुर के न्यायालय में चला। फुंदुरडिहारी (गोधनपुर) अंबिकापुर, जिला-सरगुजा स्थित शासकीय नजूल भूमि प्लाट नंबर 428 रकबा 3.60 एकड़ को संस्था पत्रकार गृह निर्माण समिति मर्यादित अंबिकापुर, जिला-सरगुजा को आवासीय प्रयोजन हेतु आबंटित किए जाने हेतु नजूल अधिकारी अंबिकापुर द्वारा  दावा/आपत्ति हेतु लिखित दावा/आपत्ति तक नजूल अधिकारी अंबिकापुर, जिला-सरगुजा द्वारा आमंत्रित की गई थी। इस दौरान कोई भी दावा आपत्ति प्राप्त नहीं हुई।

निर्धारित तिथि पूरी होने के बाद किसी व्यक्ति के नाम से भूमि-आबंटन को लेकर दावा/आपत्ति प्रस्तुत किया गया, जिसे अवैधानिक तरीके से नजूल अधिकारी द्वारा स्वीकार किया गया एवं दावा-आपत्ति कर्ता के पक्ष में उक्त भूखंड में से रकबा 1.56 एकड़ भूमि आरक्षित करने का षड्यंत्र किया गया है। नजूल अधिकारी द्वारा अवैधानिक तरीके से भूमि को रकबा कम करने में भू-माफियाओं की मिली भगत होने का अंदेशा है। उक्त भूमि पर पूर्व में भू-माफियाओं द्वारा कब्जा करने की कोशिश भी की जा चुकी है। इसमें नूजल अधिकारी की भूमिका संदिग्ध है।

प्रेस क्लब ने उक्त भूमि का रकबा कम किए जाने की जांच करते हुए तत्कालीन नजूल अधिकारी का स्थानांतरण सरगुजा संभाग से बाहर करते हुए आरक्षित संपूर्ण भूमि पत्रकार गृह निर्माण समिति मर्यादित,अंबिकापुर, जिला-सरगुजा को आबंटित कराने की मांग मंत्री से की है।सरगुजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर कुशवाहा ने कहा कि यथाशीघ्र अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो सरगुजा प्रेस क्लब/पत्रकार गृह निर्माण समिति मर्यादित,अंबिकापुर के सदस्यों द्वारा जिला प्रशासन सरगुजा के विरूद्ध धरना प्रदर्शन करेगी।


अन्य पोस्ट