सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,17 दिसंबर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन मे महिला सुरक्षा की प्रभावी व्यवस्था बनाय रखने के उद्देश्य से महिला गश्ती दल का गठन कर गत दिनों पुलिस लाइन से रवाना किया गया था।
महिला गश्ती दल की उपस्थिति अब शहर की सडक़ो पर प्रभावी रूप से नजर आने लगी हैं, गश्ती दल महिलाओ की सुरक्षा के साथ जागरूकता, जरुरतमंदो की सेवा मे भी लगातार अपना योगदान देकर आमनागरिकों मे सुरक्षा की भावना विकसित कर रही हैं, गत दिनों तालाब किनारे पड़े एक व्यक्ति को महिला गश्ती दल द्वारा सुरक्षित रूप से उसके घर पहुंचाया गया, महिला गस्ती दल स्कूल, कॉलेज, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर लगातार भ्रमण कर संदेहियों पर नजर रख रही हैं, एवं महिलाओ को जागरूक करने का सतत प्रयास किया जा रहा हैं।
आज दिनांक को महिला गश्ती दल घड़ी चौक, गाँधी चौक, चौपाटी, पीजी कॉलेज, हॉली क्रॉस स्कूल, संजय पार्क एवं अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर महिला सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु लगातार भ्रमण कर रही हैं, महिला गस्ती दल की भूमिका कल होने वाले सरगुजा पुलिस के आयोजन वॉकथान में भी देखने को मिलेगी वॉकथन मे महिलाओ एवं छात्राओं की सुरक्षा भी महिला गस्ती दल की प्रमुख जिम्मेदारी रहेगी।


