सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,17 दिसंबर। शनिवार को लखनपुर पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई में जेसीबी मशीन मंगा कर कोयले का अवैध उत्खनन हुए स्थल को मिट्टी से पूरी तरह से जेसीबी के माध्यम से भरा गया और अवैध कोयला की जब्ती की गई।
गौरतलब है कि बीते दिनों पुलिस अधीक्षक और सरगुजा कलेक्टर को सूचना मिली थी कि लखनपुर विकासखंड के ग्राम गुमगरा कला के खाल- कछार नदी किनारे ग्रामीणों के द्वारा गड्ढा खोदकर कोयले का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है।
सरगुजा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर शुक्रवार की रात टीम गठित कर लखनपुर विकासखंड के ग्राम गुमगरा कला के नदी किनारे खाल -कछार में भेजा गया जहां 4 से 5 गड्ढा खोदा पाया गया और उससे कुछ अवैध कोयला उत्खनन कर बगल में रखा पाया गया।
शनिवार को लखनपुर के थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा, सहायक उपनिरीक्षक अरुण गुप्ता प्रधान आरक्षक अनिल कामरे, नंदलाल सहित अन्य पुलिसकर्मी और खनिज जिलाधिकारी सनत कुमार साहू के निर्देशन पर खनिज निरीक्षक विवेक साहू अपने टीम पंकज कुमार,मनजीत मांझी,राजेश यादव और खनिज विभाग के विवेक साहू लखनपुर थाना प्रभारी की संयुक्त टीम के द्वारा जेसीबी मशीन मंगा कर कोयले का अवैध उत्खनन हुए स्थल को मिट्टी से पूरी तरह से जेसीबी के माध्यम से भरा गया और अवैध कोयला की जब्ती की गई।


