सरगुजा

ट्रक-बाइक टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर
17-Dec-2022 6:41 PM
ट्रक-बाइक टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,17 दिसंबर। शुक्रवार की देर शाम अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे स्थित हंसडांड राइसमिल के समीप ट्रक और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हंसडांड राइस मिल के समीप शाम लगभग 7.30 बजे ग्राम जजगा मंदिर से पूजा करके अपने गृह ग्राम बरढोढ़ी  चौकी मणिपुर जा रहे बाइक सवार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से आमने सामने टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार युवक बलजीत दास उर्फ बलबीर पिता नैनदास उम्र 18 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा युवक मोहनदास को गंभीर चोटें आई थी। जिसे लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, उसकी हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर किया गया है।

सूचना मिलने उपरांत मृतक युवक के परिजन शनिवार को लखनपुर थाना पहुंच घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी। लखनपुर पुलिस  मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द करते हुए मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट