सरगुजा

संजय गुप्ता ने किया संयुक्त संचालक का पदभार ग्रहण
17-Dec-2022 6:36 PM
संजय गुप्ता ने किया संयुक्त संचालक का पदभार ग्रहण

अम्बिकापुर, 17 दिसंबर। संजय गुप्ता को स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन की ओर से प्रभारी संयुक्त संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है, जिसके परिपालन में उन्होंने सरगुजा के प्रभारी संयुक्त संचालक पद पर शुक्रवार 16 दिसम्बर को पूर्वान्ह में विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया।

श्री गुप्ता इसके पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में कोरिया जिले में पदस्थ थे। इसके अलावा वे विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं । श्री गुप्ता ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात संभागायुक्त डॉ संजय अलंग से सौजन्य मुलाकात की।


अन्य पोस्ट