सरगुजा

द कमोदा रिसॉर्ट का मंत्री अमरजीत ने किया उद्घाटन
16-Dec-2022 7:41 PM
द कमोदा रिसॉर्ट का मंत्री अमरजीत ने किया उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,16 दिसंबर। सरगुजा संभाग में अम्बिकापुर शहर के लोगों के लिए नए प्रतिष्ठान द कमोदा रिसॉर्ट, बनारसरोड गांधीनगर का खाद्य मंत्री अमरजीत भगत  तथा नन्ही परी अदवेता, पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता द्वारा संचालक सौरम केसरवानी, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया ।

संचालक सौरभ केसरवानी ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से अनवरत् शहर के लोगों की सुविधाओं को देखते हुये स्मृति शेष कमोदा देवी के नाम से बनारसरोड गांधीनगर अम्बिकापुर में मार्डन संसाधनों के साथ 24 घंटा रूम सर्विस लान्ड्री सुविधा फ्री वाईफाई, स्वीमिंग पुल, कान्फ्रेंस हाल 24 घंटा पावर बेक जनरेटर सुविधा, 30हजार वर्गफुट वृहद गार्डन, ग्रीन ग्रास, पिक एण्ड ड्राफ्ट फेसिलिटी, 24 घंटा हाट एण्ड कोल वाटर, डाक्टर आन काल, वृहद पार्किंग सुविधा पुल साइड रेस्टोरेंट के साथ मिटींग हाल, बर्थ डे सेलिब्रेसन पार्टी, मांगलिक कार्यक्रमों के सुविधाओं के साथ प्रिमियम रूम, आम नागरिको के सुविधाओं को देखते हुये प्रतिष्ठान का निर्माण करवाया है, जो शहर के लोगो को बहुत ही पसंद आ रहा है. इस बात का ध्यान रखा गया है कि सुविधाओं के साथ साथ मध्य वर्गीय लोगो के बजट में शहर के कोलाहल भीड़ भाड़ से हटकर प्राकृतिक हरियाली, शांत वातावरण में लोग आकर परिवार ईष्ट मित्रों के साथ इनज्वाय करें।

उद्घाटन अवसर में द्वितेन्द्र मिश्रा, आई पी गुप्ता, संजय अम्बष्ट, अशोक गुप्ता, निक्कु बाबरा, व्यापारी बंधु आकर निर्मित भव्य परिसर का भरपूर प्रशंसा की ।


अन्य पोस्ट