सरगुजा

पैच रिपेयरिंग कार्य की जांच कराने एवं नाली और सीसी रोड बनाने निर्देश
16-Dec-2022 2:50 PM
पैच रिपेयरिंग कार्य की जांच कराने एवं नाली और सीसी रोड बनाने निर्देश

श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष ने निर्माण कार्यों का  किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,16 दिसंबर।
श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष और नगर निगम लोक में निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद ने जगन्नाथ मंदिर रोड में पैच रिपेयरिंग कार्य की जांच कराने और आरके ट्रेडर्स गली में नाली और सीसी रोड बनाने का निर्देश दिया है।
नगर निगम  लोक निर्माण विभाग  सलाहकार समिति के सदस्यों और निर्माण विभाग के तकनीकी अमले के साथ शहर में चल रहे निर्माण कार्यों  का निरीक्षण किया। गांधी स्टेडियम में करीब पांच करोड़ की लागत से बन रहे मल्टी स्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम  का काम समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने  स्टेडियम के सभी ब्लॉक का अवलोकन किया और खिलाडिय़ों की सुविधा और विश्वस्तरीय मानक के अनुसार कोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।मायापुर और बंगली मैदान की संकरी गलियों में चल रहे नाली निर्माण को देखा और नालियों पर स्लैब रख कर गलियों की चौड़ाई बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद पार्क के पास और तिवारी बिल्डिंग रोड़ में हुए डामरीकरण एवम पैच रिपेयरिंग का निरीक्षण किया। वार्ड के लोगो द्वारा अमानक रिपेयरिंग की शिकायत किये जाने पर जांच हेतु निर्देशित किया है।

निरीक्षण के बीच  जगन्नाथ मंदिर के समीप आरके ट्रेडर्स वाली गली के युवाओ ने  श्रम कल्याण मण्डल अध्यक्ष शफी अहमद से  अपनी बस्ती देखने आग्रह किया। वहां की दुर्दशा देख वे भौचक रह गए। गली में भवन निर्माण के मलबे के ढेर लगा था।अघोषित गौशाला बने गली में चलना मुश्किल हो था। नालियां टूटी पड़ी थी। श्री अहमद ने तत्काल निगम के अधिकारियों को तलब कर गली की सफाई कराया। उन्होंने आवारा मवेशियों को कांजी हाउस भेज कर नीलाम कराने और गली में आवश्यकतानुसार नाली और पुलिया बनाने कहा है।

इस दौरान लोक निर्माण विभाग सलाहकार समिति के सदस्य पार्षद नरेश एक्का, नुजहत फातिमा, गीता रजक, पूर्णिमा सिंह, फिरदौस हसन, हसन खान, चन्द्र प्रताप सिंह मग्गू,काजू खान,ईई सन्तोष रवि, एसडीओ राम, दुष्यंत बजाज,प्रियंका, सतीश रवि,प्रदीप पैकरा, रत्नेश पैकरा और निर्माण विभाग के लोग साथ थे।


अन्य पोस्ट