सरगुजा

विद्युत कंपनी अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल स्पर्धा
15-Dec-2022 9:16 PM
विद्युत कंपनी अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल स्पर्धा

रायपुर सेंट्रल ने कोरबा पूर्व को हराकर जीता खिताब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,15 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अम्बिकापुर क्षेत्र की मेजबानी में आयोजित अंतरक्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2022-23 का खिताब रायपुर सेंट्रल की टीम ने कोरबा पूर्व को 3-1 से हराकर जीत लिया है।

देर रात तक चले फाइनल मैच में रायपुर सेंट्रल की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और अपना खिताब बरकरार रखा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक ए पी सिंह, विशिष्ट अतिथि आर के मिश्रा एवं अन्य अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने रायपुर सेंट्रल के कप्तान नीरज वर्मा एवं कोरबा पूर्व के कप्तान दीनानाथ और उनकी टीम को हार्दिक बधाई दी।

रायपुर सेंट्रल के कप्तान नीरज वर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट स्मैशर तथा कोरबा पूर्व के अनिल बैक को बेस्ट बूस्टर और शैलेंद्र पैकरा को मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर का पुरस्कार दिया गया। साथ ही अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली पावर कंपनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए 18 संभावित खिलाडिय़ों का नाम सेंट्रल ऑब्जर्वर महेंद्र कुमार तिवारी एवं मुख्य निर्णायक श्री सज्जन सिंह के द्वारा घोषित किया गया। जिसका वाचन मुख्य अतिथि ए पी सिंह ने किया और चयनित सभी खिलाडिय़ों को अग्रिम शुभकामनाएं दी।

मैच के दौरान खास बात यह रही कि रायपुर से विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक मनोज खरे फाइनल मैच में ऑनलाइन जुड़े और लाइव मैच का आनंद लिया। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी एवं शानदार आयोजन के लिए आयोजन समिति की सराहना की। प्रबंध निदेशक को लाइव पाकर सभी खिलाड़ी एवं कार्यकर्ता काफी हर्षित एवं ऊर्जित हुए।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में अधीक्षण अभियंता राजेश लकड़ा, कार्यपालन अभियंतागण एस पी कुमार, मैरी लिली तिर्की, एस के प्रजापति सहित प्रतियोगिता प्रभारी महेंद्र कुमार तिवारी, भरत पटेरिया, आर के राजपूत, जे पी पटेल, एच एल पटेल, अमरजीत बैक, चंद्रकांत जयसवाल, वीरेंद्र साहू, दीपक प्रसाद आदि की प्रमुख भूमिका रही। कार्यक्रम का मंच संचालन यतींद्र गुप्ता के द्वारा किया गया।
 


अन्य पोस्ट