सरगुजा

जनसुनवाई में बॉक्साइट खदान का ग्रामीणों ने किया विरोध, अपर कलेक्टर को घेरा
15-Dec-2022 9:12 PM
 जनसुनवाई में बॉक्साइट खदान का ग्रामीणों ने किया विरोध, अपर कलेक्टर को घेरा

पुलिस और ग्रामीणों में झड़प की खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,15 दिसंबर।
सरगुजा जिला के मैनपाट के परपटिया में गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। ग्रामीण इतना आक्रोशित थे कि जनसुनवाई में अपर क्लेक्टर अमृतलाल ध्रुव को ग्रामीणों ने घेर लिया। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच हल्की फुल्की झड़प की भी खबर है। पुलिस और ग्रामीणों में झड़प के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी, जिसे प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल कम करने में लगी हुई थी।

मैनपाट में छत्तीसगढ़ मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन खदान के लिए गुरुवार को प्रशासन के द्वारा जनसुनवाई आयोजित की गई थी, जिसमें ग्रामीणों ने बॉक्साइट खदान खोलने का विरोध किया। जनसुनवाई मैनपाट के परपटिया में आयोजित था। जनसुनवाई के बिच एकाएक ग्रामीण उग्र हो गए और अपर क्लेक्टर अमृतलाल ध्रुव को ग्रामीणों ने घेर लिया और जमकर नारेबाजी करने लगे।  ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच से बल पूर्वक ग्राम सभा के प्रस्ताव में हस्ताक्षर करवाया गया है। लखनपुर जनपद कार्यालय में बुलाकर सरपंच से हस्ताक्षर कराने का आरोप है।

गौरतलब है कि मैनपाट के डांडकेशरा में बॉक्साइट खदान खुलना प्रस्तावित है। आज की जनसुनवाई में ग्रामीणों का समर्थन नहीं मिला। ग्रामीणों के आक्रोश के बीच जनसुनवाई की कार्यवाही की खानापूर्ति की खबर है, जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तथा आला अधिकारियों सहित सीएमडीसी के अधिकारी मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट