सरगुजा

प्रस्तावित एल्युमिनियम प्लांट का विरोध
15-Dec-2022 9:11 PM
प्रस्तावित एल्युमिनियम प्लांट का विरोध

चिरंगा में समझाइश देने पहुंचे मंत्री अमरजीत को ग्रामीणों ने घेरा, की नारेबाजी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 15 दिसंबर।
सरगुजा जिला के बतौली विकासखंड अंतर्गत ग्राम चिरंगा गांव में गुरुवार को प्रस्तावित एल्युमिनियम प्लांट का ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर उन्हें समझाइश देने के लिए पहुंचे प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोगों का आक्रोश देखकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को लेकर सुरक्षाकर्मी गांव से निकल गए, वहीं घटना के बाद भी अधिकारियों व पुलिस टीम को ग्रामीणों ने घेर रखा है।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपने निर्वाचन क्षेत्र सीतापुर विधानसभा के दौरे पर थे। खाद्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में बतौली विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम चिरंगा में मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट को लगाए जाने का प्रस्ताव है, परन्तु ग्रामीणों द्वारा लम्बे समय से इस प्लांट का विरोध किया जा रहा है , जिससे इसका निर्माण कार्य अटका पड़ा है।

आज खाद्य मंत्री गांव में पहुंचकर लोगों से उनके विरोध का कारण जानने व उन्हें समझाईश देने के लिए पहुंचे थे, परन्तु खाद्य मंत्री द्वारा ग्रामीणों से चर्चा के दौरान ही ग्रामीण उनसे नाराज हो गए। सूत्रों के अनुसार मंत्री से नाराज स्थानीय लोगों ने वहां नारेबाजी प्रारंभ कर दी व उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे।

स्थिति को बिगड़ता देखकर तत्काल क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल मंगाया गया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों के साथ खाद्य मंत्री गांव से रवाना हो गए। मंत्री के जाने के बाद भी नाराज ग्रामीणों द्वारा सीतापुर एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों व पुलिस बल को गांव में ही रोके रखा गया था, जिस पर अधिकारियों व ग्रामीणों में चर्चा के बाद अधिकारी गांव से निकल गए। यहां से निकल कर खाद्य मंत्री करदना में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
 


अन्य पोस्ट