सरगुजा

दुपहिया चोरी, गिरोह के 2 नाबालिग सहित 8 गिरफ्तार, 10 गाडिय़ां बरामद
15-Dec-2022 9:09 PM
 दुपहिया चोरी, गिरोह के 2 नाबालिग सहित 8 गिरफ्तार, 10 गाडिय़ां बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,15 दिसंबर।
दुपहिया वाहन चोरी के मामलों में अम्बिकापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली एवं चौकी मणिपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 2 नाबालिग सहित 8 शातिर चोर को पकड़ा गया। आरोपियों से चोरी की 10 दुपहिया वाहन बरामद किया गया है। दुपहिया वाहन चोरी के मामलों में शामिल अन्य फरार आरोपियों के सम्बन्ध में पता-तलाश की जा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन ने पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में शहर में वाहन चोरी पर प्रभावी नियंत्रण करने हेतु एक विशेष टीम गठित कर चोरी किए गए दुपहिया वाहन को बरामद करने  एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध दिशा निर्देश दिए गए थे।

विशेष टीम की कमान स्वयं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला ने संभाल रखी थी, एवं सरगुजा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सघन पेट्रोलिंग कर संदेहियों पर लगातार नजर रखा जा रहा था, जो सरगुजा पुलिस द्वारा लुंड्रा क्षेत्र के संदेहियों को पकडक़र मोटरसाइकिल चोरी के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया, जो विधि से संघर्षरत बालकों द्वारा चोरी किये गए वाहन को बरामद किया गया एवं  थाना कोतवाली एवं मणिपुर के  शातिर निगरानी बदमाश विद्याधर दास एवं रुपसाय उफऱ् गोधु बरगाह पर भी नजर रखी जा रही थी।

उक्त दोनों निगरानी शुदा बदमाश जेल से छूट कर पुन: चोरी करने मे सक्रिय हो गए थे, जिन्हें तत्काल पकडक़र पूछताछ किया गया जो थाना कोतवाली व मणिपुर चौकी क्षेत्र से अलग-अलग स्थानों से कई मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया जो आरोपियों की निशानदेही पर दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं एवं अन्य शामिल आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही कर 2 नाबालिग सहित 8 आरोपियों को थाना कोतवाली एवं चौकी मणिपुर के अलग-अलग चोरी के मामलों में कुल 10 दुपहिया वाहन बरामद करने में सफलता मिली है।


अन्य पोस्ट