सरगुजा

स्काउट्स एवं गाइड्स का 3 दिवसीय प्रशिक्षण वर्कशॉप कोरबा में संपन्न
13-Dec-2022 8:13 PM
स्काउट्स एवं गाइड्स का 3 दिवसीय प्रशिक्षण वर्कशॉप कोरबा में संपन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,13 दिसंबर।राष्ट्रीय मुख्याल नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ में बर्सशीप ग्रोथ टीम बिल्डि़ंग वर्कशॉप का आयोजन 11 से 13 दिसंबर पॉवर हब कोरबा जिले में किया गया।

इस 3 दिवसीय प्रशिक्षण वर्कशॉप में राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली से प्रशिक्षक के रूप में हारून मालिक, स्टेट मेंबर्सशिप ग्रोथ कॉर्डिनेटर शादिक शेख, उदय मुकादम थे, प्रशिक्षण की शुरुआत भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य सचिव कैलाश सोनी एवं कोरबा जिला शिक्षा अधिकारी के गरिमामय उपस्थिति में किया गया।

 इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छत्तीसगढ़ प्रदेश में  स्काउटिंग एवं गाइडिंग गतिविधियों में वृद्धि एवं गुडवत्ता लाना है साथ ही राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के द्वारा निर्धारित वर्ष 2025 तक के लक्ष्य को पूरा करना है, जिससे अन्तराष्ट्रीय स्तर पर  स्काउटिंग के क्षेत्र में भारत की एक नई पहचान नये विजऩ के साथ बन सकें, इस प्रशिक्षण पश्चात छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों में मेम्बर्सशिप ग्रोथ प्रोजेक्ट हेतु जिला कॉर्डिनेटरो की नियुक्ति भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त विनोद चंद्राकर के द्वारा किया गया, सरगुजा जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा को जिले के स्काउटिंग गतिविधियों को बढ़ाने उनमे गुडवत्ता लाने विजऩ 2025 को पूरा करने हेतू छत्तीसगढ़ मेम्बर्सशिप ग्रोथ प्रोजेक्ट के जिला कॉर्डिनेटर के रूप में नियुक्त किया गया, अब भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला  संगठन आयुक्त सरगुजा के पदभार के साथ सरगुजा जिला कॉर्डिनेटर का भी पदभार संभालेंगे, सरगुजा जिले में विगत एक वर्ष के कार्यकाल में स्काउटिंग गतिविधियों में तेज़ी लाने के साथ स्काउट्स एवं गाइड्स को जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों से जोडक़र, सामाजिक क्षेत्रो में सराहनीय कार्य कराने के साथ स्कूली छात्र एवं छात्राओं को स्काउटिंग/ गाइडिंग से जोडक़र उन्हें अनुशाषित जीवन जीने का गुण सीखा रहे है, नियुक्ति पश्चात राज्य आयुक्त शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिला संघ अध्यक्ष पपिन्दर सिंह जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे, जिला मुख्य आयुक्त अजय अरुण मिंज, जिला सचिव महेंद्र सिंह के साथ जिले के पदाधिकारियों एवं स्काउटर्स, गाइडर्स ने बधाई दी।


अन्य पोस्ट