सरगुजा
युवक कांग्रेस ने कलेक्टर से की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,12 दिसंबर। प्रतापपुर रोड, गोधनपुर में हाईकोर्ट द्वारा निर्माण और खरीद बिक्री पर रोक लगाए जने के बाद भी भाजपा पार्षद और परिजनों द्वारा स्थायी निर्माण और अनुबंध कर बिक्री की शिकायत युकां ने की है।
युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकल झा की अगुवाई में कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में युवक कांग्रेसियों ने कहा है कि गोधनपुर की जमीन को हाईकोर्ट ने छोटे झाड़ का जंगल बता उसे शासन मद में दर्ज करने का आदेश दिया गया है। इस फैसले के आधार पर गोधनपुर की जमीन की खरीद बिक्री और निर्माण प्रतिबंधित है।
ज्ञापन में आरोप लगाते बताया कि एक भाजपा पार्षद और उनके परिजन द्वारा पंचानन होटल के आगे अवैध निर्माण कराया जा रहा है। प्रशासन की शह और राजनीतिक रसूख के चलते इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। युकां ने अवैध निर्माण को तोडऩे और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वाले नितीश चौरसिया, उत्तम राजवाड़े, रजनीश सिंह, दीपक जायसवाल, अंकुर जायसवाल, विकास केसरी, प्रिंस विश्वकर्मा, क़ेदार यादव, आकाश अग्रहरी, सुरेन्द्र गुप्ता, आकाश यादव, शुभ वर्मा, गौतम गुप्ता, अभिषेक सोनी, ज्ञान तिवारी, संजर नवाज़, आयुष गुप्ता, अनमोल बारी सहित युवक कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।


