सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,12 दिसंबर। वनवासी कल्याण आश्रम छात्रावास को वरिष्ठ नागरिक फोरम द्वारा चादर, थाली-गिलास एवम कुकर वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि सीनियर सिटीजन फोरम फॉर सिविल राइट्स अंबिकापुर मूलभूत आवश्यकतानुसार जन कल्याण कार्यों में निरंतर प्रयासरत रहता है। मुक्तिधाम के रख-रखाव व सौंदर्यीकरण का हो या पहुंचविहीन गांव में जाकर जरूरतमंद लोगों तक कंबल-शाल वितरण का, साथ ही सरकारी अस्पतालों में, स्कूलों में, अन्य संस्थाओं में भी जूते चप्पल, मोजे, स्कूल ड्रेस वह गरम कपड़े वितरण किए जाते हंै।
इसी कड़ी में आज फोरम के अध्यक्ष विष्णु प्रताप अग्रवाल की अगुवाई में अपने समस्त पदाधिकारियों के साथ अखिल भारतीय वनवासी छात्रावास अंबिकापुर में शाम 5 बजे बैठक आहुत कर कार्रवाई प्रारंभ की गई।
फोरम के अध्यक्ष ने सभी उपस्थित बच्चों को साफ सफाई एवं पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान देने कहा एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी के साथ छात्रावास के बच्चों एवं सेवारत कार्यकर्ताओं को बेडशीट, थाली - गिलास, दो कुकर फोरम के पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही आश्रम की समिति की मांग पर फोरम ने प्रत्येक माह दाल एवं खाने का तेल आपूर्ति करने की घोषणा की ।
फोरम के मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार अग्रवाल ने फोरम की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए फोरम की आगामी गतिविधियों की जानकारी देते हुए फोरम के टीम की सहभागिता, सहृदयता एवं एकजुटता की तारीफ की।
वनवासी आश्रम के अध्यक्ष अजय इंगोले ने अपने उद्बोधन में सीनियर सिटीजन के सभी वरिष्ठजनों का धन्यवाद दिया एवं फोरम के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन फोरम के सचिव आई बी तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में छात्रावास के बच्चे, कार्यकर्ता,पदाधिकारी एवं फोरम के संरक्षक महेंद्र बग्गा उपाध्यक्ष जगदीश केडिया, नरसिंगदास अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामकुमार अग्रवाल, ओमप्रकाश केडिया, हाजी रफीक, मणिलाल गुप्ता, केपी दिच्छित, पी एस द्विवेदी, अरविंद सिंघानियां, किशन तायल, श्रीनारायण अग्रवाल ने सहभागिता की। इस अवसर पर संघ के अभय पालोरकर, सडक़ सत्याग्रह के डॉ. योगेन्द्र सिंह गहरवार, अनुज सिंह, रंजन खेरपाण्डे, कल्याण आश्रम के शिरीष कोराने, बंटी तायल उपस्थित रहे।


