सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’संवाददाता
अम्बिकापुर,11 दिसंबर। रविवार को खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा का जो चेहरा था, साफ हो गया कि वह आरक्षण के पक्ष में है कि खिलाफ में। पहले वह आरक्षण को लेकर बहुत लंबी-लंबी बात कर रहे थे। जब विधानसभा में पारित हो गया तो पिछले दरवाजे से अब रोकने की कोशिश हो रही है। सदन के अंदर व अन्य जगहों से रोकने की पूरी कोशिश हो रही है।
श्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उनकी पूरी टीम व कांग्रेस पार्टी ने इस आरक्षण बिल को पारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब राज्यपाल को इस पर हस्ताक्षर करने में विलंब नहीं करना चाहिए। बिल पर हस्ताक्षर नहीं करने के कारण सभी का काम रुका है। एडमिशन, प्रमोशन, भर्ती सभी प्रभावित हो रहे हैं, इसलिए यथाशीघ्र इस पर हस्ताक्षर कर देना चाहिए ताकि सबका काम आगे बढ़े।


