सरगुजा
अम्बिकापुर, 11 दिसंबर। 28 सीजी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल विनय मल्होत्रा के मार्गदर्शन में राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय अंबिकापुर के प्राचार्य डॉ. एस एस अग्रवाल के संरक्षण में 10 दिसंबर को महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट्स द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा की साफ-सफाई की गई। तत्पश्चात एनसीसी कैडेट्स के द्वारा रंगोली बनाई गई, जिसका विषय मानवाधिकार था। एनसीसी कैडेट्स के लिए वक्तव्य का आयोजन किया गया और महाविद्यालय के विधि विभाग के प्राध्यापकों द्वारा कैडेट्स को मानवाधिकार के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इसके साथ साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस एस अग्रवाल के द्वारा मानवाधिकार के विषय में कैडेट्स को जानकारी दी गई । आज के दिन के विशेष अवसर पर प्रमुख प्रवक्ता के रूप में शहर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर त्रिपाठी का विशेष व्याख्यान रहा, जिसमें उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को वर्तमान में मानवाधिकार से संबंधित चुनौतियां विषय पर जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अहिरवार ने भी कैडेट्स को मानवाधिकार के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की और कैडेट्स को मानवाधिकार के संरक्षण के लिए आहवान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे।


