सरगुजा
अमरजीत ने अस्पताल पहुंच एम्बुलेंस सहित सभी सुविधाओं का कराया बंदोबस्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,10 दिसंबर। परिजनों को शव ले जाने में हो रही परेशानी की सूचना मिलने पर कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने अस्पताल पहुँचकर, एम्बुलेंस सहित सभी सुविधाओं का बंदोबस्त कराया।
मैनपाट के दूरस्थ क्षेत्र पैगा निवासी मरहा एक्का (68) की इलाज के दौरान मिशन अस्पताल अम्बिकापुर में मृत्यु हो गई, देर रात होने के कारण तथा परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्हें शव ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
इसकी सूचना सीतापुर विधायक व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत को मैनपाट के गौ सेवा आयोग सदस्य अटल यादव एवं सीतापुर विधायक प्रतिनिधि व उर्दू अकादमी के सदस्य बदरुद्दीन ने दी। जानकारी मिलते ही मंत्री श्री भगत तत्काल मिशन अस्पताल पहुँचे और परिजनों से भेंटकर संवेदना प्रकट की तथा शव को मैनपाट ले जाने के लिए एम्बुलेंस सहित परिजनों के लिए वाहन एवं अन्य सारी सुविधायें का बंदोबस्त कराया व उनको रवाना किया।


