सरगुजा
अम्बिकापुर,10 दिसंबर। सीनियर सिटीजन फोरम फॉर सिविल राइट्स अंबिकापुर ने अपने नियमित सामाजिक कार्यों के अनुरूप स्थानीय शिशु मंदिर स्कूल में अध्यनरत एवं सेवा भारती वनवासी बालिका छात्रावास में निवासरत कक्षा छठवीं से 12वीं की 45 बालिकाओं को स्कूली ड्रेस, स्वेटर एवं मोजे दिए, साथ ही सेवा भारती द्वारा संचालित मातृछाया की बहनों सहित 10 सेवादार बहनों को भी स्वेटर दिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बहन मीरा साहू प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर ने अपने आशीर्वचन में जहां छात्रावास प्रबंधन की तारीफ की, वहीं उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के फोरम द्वारा किए जा रहे ऐसे सामाजिक कार्यों की जमकर तारीफ की।
उन्होंने इन बच्चियों में भारतीय संस्कृति तथा नित्य जीवन की समस्त विधाओं के ज्ञान एवं अपने जीवन में अमल लाने तथा समाज में प्रचार-प्रसार हेतु इन स्कूली छात्राओं को माध्यम बनाने पर जोर दिया। फोरम के अध्यक्ष विष्णु प्रताप अग्रवाल ने फोरम द्वारा संचालित कार्यों की जानकारी दी एवं बच्चियों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें लगन से पढऩे तथा शिक्षा में कोई अड़चन, परेशानी आने पर भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर छात्रावास तथा मातृछाया की कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी एवं सलाहकार मंडल के सभी सदस्य स्टॉफ उपस्थित रहे।


