सरगुजा

वाहन की ठोकर से महिला की मौत
09-Dec-2022 7:32 PM
वाहन की ठोकर से महिला की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 9 दिसंबर। तेज रफ्तार चार चक्का वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई।

रघुनाथपुर निवासी संतरा बाई पैकरा (42 वर्ष) के बेटे मुकेश पैकरा ने बताया 8 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे अपनी मोटरसाइकिल से मझारपारा से अपने घर की ओर आ रहा था। तभी नेशनल हाईवे तिरालिस मेन रोड पर एक महिला रोड पार कर रही थी। उसी समय अंबिकापुर से बतौली की ओर जा रही एक चार पहिया वाहन ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए महिला को ठोकर मार कर भाग गया । नजदीक जाकर मुकेश पैकरा ने देखा तो घायल कोई और नहीं, उसकी मां संतरा बाई थी।

 घायल महिला को रघुनाथपुर अस्पताल से  रेफर कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाकर भर्ती कराया गया, जहां भर्ती कर उपचार के दौरान बीती देर रात उसकी मौत हो गई।


अन्य पोस्ट